नई दिल्ली, 31 मई, (वीएनआई) कोरोना महामारी की दूसरी लहर के देश में धीरे धीरे कम होते मामले के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पत्रकारों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए आईटीओ के एक सरकारी स्कूल में मुफ्त टीकाकरण सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया। इस केंद्र पर पत्रकारों और उनके परिजनों का मुफ्त में टीकाकरण होगा।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि, हमने पत्रकारों और उनके परिजनों का मुफ्त टीकाकरण करने के लिए इस केंद्र की शुरुआत की है। यहां 45 से अधिक उम्र और 18 से 44 की उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण होगा। वहीं केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट के चलते लॉकडाउन को धीरे-2 खत्म करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आई है इसको देखते हुए अब धीरे-2 अनलॉक किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उपस्थित रहे।