लाहौर, 07 जुलाई, (वीएनआई) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेता मरियम नवाज ने कहा है कि उनके पिता नवाज शरीफ को एक न्यायाधीश को ब्लैकमेल कर दोषी ठहराया गया।’
लाहौर में बीते शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में मरियम नवाज ने एक विडियो क्लिप जारी किया है जिसमें जवाबदेही अदालत के एक न्यायाधीश कथित तौर यह स्वीकार करते नजर आ रहे हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराने के लिए उन्हें ‘ब्लैकमेल किया गया और उन पर दबाव डाला गया था। गौरतलब है पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अल अजीजिया स्टील मिल मामले में भ्रष्टाचार के दोषी ठहराए जाने के बाद 24 दिसंबर 2018 से कोट लखपत जेल में बंद हैं। उन्हें इस मामले में सात साल के कारावास की सजा सुनाई गई है।
No comments found. Be a first comment here!