नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (वीएनआई)। भारत की मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी लावा ने आज लावा 'एक्स50 प्लस' स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा।
कंपनी ने एक बयान के अनुसार, लावा 'एक्स50 प्लस' 32 जीबी रोम के साथ इस कीमत में बाजार में इकलौता स्मार्टफोन है। इसमें 16 जीबी वाले मोबाइल की तुलना में तीन गुणा अधिक डेटा रखा जा सकता है।
इसके मुख्य फीचर इस प्रकार है :-
इस फोन में स्क्रीन 5.5 इंच डिस्प्ले है , साथ ही 1.3 गीगाहर्टज का क्वैडकोर प्रोसेसर के साथ यह ड्यूअल सिम सपोर्ट करता है, इसमें 2 जीबी इंटरनल मेमोरी है और एसडी कार्ड के साथ 32 जीबी तक इसे बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 4जी वीओएलटीई को सपोर्ट करता है। इसमें आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि पीछे की तरफ 8 मेगा पिक्सल कैमरा दिया गया है। यह फोन 11 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। साथ इसमें 'ट्रांसलिटरेट फीचर' दिया गया है जो अंग्रेजी से क्षेत्रीय भाषाओं में और क्षेत्रीय भाषाओं से अंग्रेजी में अनुवाद करने में समर्थ है। इसकी कीमत 9,199 रुपये है।