पोर्ट ऑफ़ स्पेन, 25 जुलाई, (वीएनआई) पोर्ट ऑफ़ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच पांचवें दिन बारिश से बाधित होने के कारण ड्रॉ समाप्त हो गया। भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीत तो ली, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में उसे नुकसान उठाना पड़ा।
भारत से दूसरी पारी में मिले 365 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने चौथे दिन के खेल का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 76 रन बना लिए थे। वहीं पांचवे दिन भारतीय टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरने वाली थी लेकिन बारिश ने खेल खराब कर दिया और वेस्टइंडीज को बारिश ने बचा लिया।
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में विराट कोहली की शतकीय पारी की बदौलत 438 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनके अलावा जायसवाल, रोहित और जडेजा, अश्विन ने भी बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में विंडीज पहली पारी 255 पर सिमट गई। भारत के लिए पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट झटके। वहीं दूसरी पारी में भारत ने रोहित शर्मा और ईशान किशन के अर्धशतक की बदौलत 2 विकेट पर 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जबकि दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को बारिश ने बचा लिया और भारत का सपना टूट गया।
No comments found. Be a first comment here!