शिमला, 21 जून (वीएनआई)| हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज योग कार्यक्रम का नेतृत्व किया, जिसमें बारिश के बीच स्कूली बच्चों सहित लगभग 1,000 लोगों ने योग किया।
रिज पर आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस सरकार के मंत्री नहीं पहुंचे। देवव्रत ने तीसरे अंतर्रष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, योग सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य हासिल करने का एक मार्ग है। इसका आयोजन रोटरी क्लब ऑफ शिमला और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।