ओलंपिक में इतिहास रचने वाली भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने लिया संन्यास

By VNI India | Posted on 7th Oct 2024 | खेल
दीपा कर्माकर

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत की स्टार जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने आज सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास का ऐलान करते हुए सभी को हैरान कर दिया। इस तरह से उन्होंने अपने शानदार करियर का अंत कर दिया।

दीपा कर्माकर ने आज  सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर दीपा कर्माकर ने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने लिखा कि बहुत सोचने के बाद मैंने ये फैसला लिया है कि मैं जिम्नास्टिक से रिटायर हो रही हूं। ये निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन यही सही वक्त है। इस तरह का फैसला लेने में चुनौतियों के बावजूद यह मेरे लिए संन्यास का सही समय था। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे वो पांच साल की दीपा याद आती है जिसको बोला गया था कि उसके सपाट पैर की वजह से वो कभी जिम्नास्ट नहीं बन सकती। लेकिन आज मुझे खुद की उपलब्धि देखकर गर्व महसूस होता है। भारत का विश्व मंच पर प्रतिनिधित्व करना और पदक जीतना, और सबसे खास, रियो ओलंपिक में प्रोडुनोवा वॉल्ट प्रदर्शन करना, मेरे करियर का सबसे यादगार पल रहा है। दीपा ने आगे लिखा कि मैं अपने कोच बिश्वेश्वर नंदी सर और सोमा मैम को धन्यवाद कहना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे पिछले 25 साल से गाइड किया और मेरी सबसे बड़ी ताकत बने। मैं त्रिपुरा सरकार जिम्नास्टिक फेडरेशन, भारतीय खेल प्राधिकरण, गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन और मेराकी स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट को बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं भले ही रिटायर हो रही हूं, लेकिन जिम्नास्टिक से मेरा कनेक्शन कभी नहीं टूटेगा।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india