नई दिल्ली, 07 अगस्त (वीएनआई) एनडीए की तरफ से राज्यसभा में उपसभापति के लिए जेडीयू सांसद हरिवंश को उम्मीदवार बनाया गया है, लेकिन इसको लेकर एनडीए की दो सबसे पुरानी सहयोगी पार्टियां अकाली दल और शिवसेना नाराज हैं।
गौरतलब है कि अकाली दल को उम्मीद थी राज्यसभा में एनडीए का उपसभापति का उम्मीदवार उनका होगा। अकाली दल से नरेश गुजराल का नाम चर्चा में था। लेकिन बीजेपी ने अंतिम समय पर जेडीयू के सांसद हरिवंश को उम्मीदवार बना दिया जिससे अकाली दल में नाराजगी हैं। जिसे लेकर पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबिर सिंह बादल की अध्यक्षता में अकाली दल के संसदीय दल की बैठक केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के घर पर हुई। सूत्रों के अनुसार अकाली दल 9 अगस्त को राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव में गैरहाजिर भी रह सकती है। वहीं सुखबीर बादल ने बुधवार को एक बार फिर अपनी पार्टी के संसदीय दल की बैठक बुलाई है।
एनडीए की एक और मुख्य सहयोगी शिवसेना इसलिए नाराज हैं कि उम्मीदवार की घोषणा किए जाने से पहले शिवसेना प्रमुख उद्भव ठाकरे से ना किसी अन्य नेता से और ना अकाली दल के नेतृत्व से उम्मीदवार को लेकर चर्चा की गई। शिवसेना इस बात से भी नाराज़ है कि पहले जब अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल का नाम एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर लगभग तय था तो अंतिम समय में जेडीयू सांसद हरिवंश के नाम की घोषणा वो भी बिना चर्चा के क्यों की गई।
No comments found. Be a first comment here!