काठमॉडू,8 मई (वीएनआई) नेपाल के 85 साल के पर्वतारोही मिन बहादुर शेरचान का गत शनिवार को एवरेस्ट पर चढाई करते हुए एक बेस कैंप में निधन हो गया। वे एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति का रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब थे। उनके शरीर को एयरलिफ्ट करके काठमांडू लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
इस अभियान के आयोजक के अनुसार, मिन बहादुर शेरचान ने एवरेस्ट पर चढ़ने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज पर्वतारोही होने के रिकॉर्ड को फिर से अपने नाम करने के लिए यह यात्रा शुरू की थी लेकिन बीच में ही ऊंचाई के कारण होने वाली कमजोरी से वे जीत नहीं पाए और बीमार हो गए। इसी के चलते उनकी मृत्यु हो गयी।
डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई थी।
गौरतलब है कि एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले सबसे उम्रदारज पर्वतारोही होने का रिकॉर्ड इसी पूर्व गोरखा के नाम था। यह रिकॉर्ड उन्होंने 2008 में बनाया था, तब इनकी उम्र 76 साल की थी लेकिन 2013 में जापानी पर्वतारोही युइचिरो म्यूरा ने 80 साल की उम्र में 8848 मीटर की चोटी फतह करके इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया था।
शेरचान यह चढ़ाई किसी और का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए नहीं बल्कि खुद को साबित करने के लिए कर रहे थे। जनवरी में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था " मेरा लक्ष्य किसी का रिकॉर्ड तोडना नहीं है, यह कोई व्यक्तिगत मुकाबला नहीं है। मैं केवल अपना ही रिकॉर्ड तोडना चाहता हूँ"
इस बसंत के मौसम यानि कि अप्रैल के आखिर से मई के अंत तक की अवधि में शेरचान ऐसे दूसरे पर्वतारोही हैं जिनकी मृत्यु हुई है। स्विट्ज़रलैंड के अनुभवी पर्वतारोही उले स्टेक की भी पिछले महीने गिरने से मृत्यु हो गयी थी।
साल 2011 में 82 साल के एक और नेपाली पर्वतारोही शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय की भी एवरेस्ट पर चढ़ने के दौरान मौत हो गयी थी।
मिन बहादुर की मौतों के बाद अधिकारी अब शारीरिक चुनौती वाले इस काम में तत्काल प्रभाव से आयु सीमा निर्धारित करने पर जोर दे रहे हैं। यह अब चिंता का विषय बन गया है कि इस काम में जहां स्थितियां बेहद मुश्किल और ऑक्सीजन स्तर बहुत कम होता है, अधिक उम्र वाले लोगों को भाग लेने से रोका जाए।
नेपाल के कानून में एवरेस्ट पर चढ़ने की न्यूनतम सीमा (16 साल) तो निर्धारित है पर अधिकतम सीमा के लिए कोई मापदंड नहीं है। नेपाल माउंटेनियरिंग एसोसिएशन, सरकार पर इसके लिए 76 साल की उम्र निर्धारित करने पर जोर देने की योजना बना रही है।