श्रीनगर, 24 अप्रैल, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक बड़े बस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक जानकारी के अनुसार डोडा जिले में एक बस भूस्खलन की चपेट में आ गई, जिसके चलते बस हादसे का शिकार हो गई। दोपहर 3 बजे के करीब बस ठाठरी गंदोह मार्ग से पियाकुल की ओर आ रही थी। बस जैसी ही पहाड़ी के नदजीक पहुंची भूस्खलन के साथ पहाड़ से चट्टान भरभरा कर बस के ऊपर गिर गई। जिसकी वजह से बस में सवार 5 लोगों की मौत हो गई वहीं 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
No comments found. Be a first comment here!