नई दिल्ली, 20 जून, (वीएनआई) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए डिप्टी गवर्नर के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर स्वामीनाथन जानकीरमण को नियुक्त किया गया है। वह महेश कुमार जैन की जगह लेंगे
महेश कुमार जैन को जून 2018 में तीन साल के लिए डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था लेकिन फिर बाद में उन्हें जून 2021 में दो साल की अवधि के लिए फिर से नियुक्त किया गया था। जैन का कार्यकाल इसी महीने जून में खत्म होने जा रहा है। महेश जैन अभी तक डिपार्टमेंट ऑफ सुपरविजन, फाइनेंशियल इन्क्लूजन एंड डेवलपमेंट, कंज्यूमर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन सहित कई विभागों को संभाल रहे थे. उनकी जगह यह पद सँभालने वाले स्वामीनाथन जानकीरमण का कार्यकाल 3 साल का होगा। स्वामीनाथन जे की नियुक्ति को अपॉइंटमेंट कमिटी ऑफ कैबिनेट से मंजूरी मिली है. डिप्टी गवर्नर का एक पद वाणिज्यिक बैंकर के लिए आरक्षित है. कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली एक समिति ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के पद के लिए एक जून को साक्षात्कार लिया था.
गौरतलब है स्वामीनाथन जानकीरमण के पास मौजूदा वक्त में एसबीआई की कॉर्पोरेट बैंकिंग और सहायक कंपनियों का जिम्मा है। वह एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर भी हैं। इसके अलावा वह खुदरा और कॉर्पोरेट बैंकिंग, इंटरनेशनल बैंकिंग, बिजनेस फाइनेंस, संवाददाता बैंकिंग और एफआई उत्पादों, डिजिटल बैंकिंग और लेनदेन बैंकिंग उत्पादों में डोमेन विशेषज्ञता वाले बैंकर हैं।आरबीआई के तीन अन्य डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा, एम राजेश्वर राव और टी रवि शंकर हैं.
No comments found. Be a first comment here!