वॉशिंगटन, 07 नवंबर, (वीएनआई) अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनाव में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन ने जहां सीनेट में अपना बहुमत बरकरार रखा है, वहीं निचला सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव नें डेमोक्रैट्स का दबदबा होगा।
2016 राष्ट्रपति चुनाव के बाद हुए मध्यावधि चुनाव के नतीजों का अमेरिका और वैश्विक राजधानी पर अब दूरगामी असर होनेवाला है। गौरतलब है 2016 के बहुचर्चित चुनावों के बाद से अब तक राष्ट्रपति ट्रंप दोनों ही सदनों में बहुमत के कारण सत्ता के असीम ताकत का उपयोग कर रहे थे। अब निचले सदन में विपक्षी डेमोक्रैट्स का बहुमत होने के कारण ट्रंप के लिए 'सत्ता और संतुलन' जैसी स्थिति बन गई है। पहले से ही ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि अगर एक सदन में डेमोक्रैट्स जीते और एक में रिपब्लिकन तो ट्रंप प्रशासन को तनावपूर्ण स्थिति का सामना करना होगा। डेमोक्रैट्स का बहुमत अब हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में है और ऐसे हालात में ट्रंप के लिए आनेवाले दिनों में मुश्किलें बढ़नेवाली हैं। हालांकि, नतीजों के बाद भी राष्ट्रपति ट्रंप ने जनता का शुक्रिया अदा किया है।
No comments found. Be a first comment here!