देहरादून, 19 अगस्त, (वीएनआई) बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित उत्तराखंड के उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में बीते रविवार को बादल फट जाने से 17 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 22 लोगों लापता हैं। वहीं कई घर जमींदोज हो गए हैं।
आपदा प्रबंधन के सचिव एस ए मुरुगेसन ने मोरी तहसील में बादल फटने से 17 लोगों की मौत की पुष्टि की है, वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
No comments found. Be a first comment here!