पेइचिंग, 24 जून, (वीएनआई) इस सप्ताह होने वाली जी-20 देशों की बैठक से पहले चीन ने अपने तेवर दिखाते हुए कहा है कि जी-20 की बैठक में हॉन्ग कॉन्ग में हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शन के मुद्दे को नहीं उठने देगा।
चीन के उप-विदेश मंत्री झांग जुन ने कहा कि चीन जी-20 समिट में हॉन्ग कॉन्ग के मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं देगा। गौरतलब है पिछले ही सप्ताह हॉन्ग कॉन्ग में लाखों लोग प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ सड़कों पर उतर गए थे। इस विधेयक में चीन को यह अधिकार मिलने की बात थी कि वह किसी का भी प्रत्यर्पण कर अपने यहां केस चला सकता है। इस विधेयक को पेश किए जाने के बाद स्वायत्त क्षेत्र हॉन्ग कॉन्ग में जोरदार प्रदर्शन हुए थे। वहीं प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को रबड़ की गोलियां और आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े थे।
No comments found. Be a first comment here!