रांची, 12 सितम्बर, (वीएनआई) झारखंड में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने आज रांची में भाजपा चुनावी बिगुल फूंक दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने रांची में किसान मानधन योजना सहित कई विकास योजनाओं की शुरुआत की। प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ किसानों को पेंशन का कार्ड भी सौंपा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने झारखंड की अपनी अत्याधुनिक विधानसभा का उद्घाटन किया। 39 एकड़ में 465 करोड़ की लागत से सूबे में देश का पहला पेपरलेस विधानसभा भवन बनकर तैयार है।
वहीं प्रधानमंत्री ने साहेबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन कर झारखंड को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ दिया। प्रधानमंत्री ने तीन साल में 462 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की स्थापना से जुड़ी योजना की शुरुआत की, तो झारखंड सचिवालय का शिलान्यास भी किया।
No comments found. Be a first comment here!