नई दिल्ली, 26 जून, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर के त्राल के चेवा उल्लर इलाके में आतंकियों और सरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है।
एक जानकारी के अनुसार त्राल में सुरक्षाबलों को खबर मिली है कि यहां पर दो से तीन आंतकवादी छिपे हैं, जिसके बाद जवानों ने यहां सर्च अभियान चलाया, वहीँ इस दौरान आंतकियों ने जवानों पर गोलियां बरसाने लगे, तभी जवानों ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक आंतकी मारा गया, हालांकि इस बीच सेना के एक-दो जवानों के भी घायल होने की खबर है। गौरतलब है कि बीते गुरुवार को ही सोपोर में सुरक्षाबलों के जवानों ने लश्कर-ए-तैय्यबा के दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है।
No comments found. Be a first comment here!