कश्मीर में टेरर फ़ंडिंग को लेकर घाटी के अलगाववादी नेताओं के घर एनआईए की कश्मीर सहित देश के कुछ अन्य भागो मे छापेमारी

By Shobhna Jain | Posted on 3rd Jun 2017 | देश
altimg
श्रीनगर, 3 जून (वीएनआई)टेरर फ़ंडिंग को लेकर घाटी के अलगाववादी नेताओं और कुछ प्रमुख कारोबारियों के आवासों और दूसरे ठिकानो पर एनआईए ने आज श्रीनगर में छापेमारी की। इस के साथ ही फ़ंडिंग को लेकर हवाला ऑपरेटर्स के ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है. श्रीनगर के अलावा छापे कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा में 22 जगहों पर भी हो रहे हैं. इसी हफ़्ते एनआईए ने तीन अलगाववादी नेताओं को दिल्ल्ली बुला कर भी पूछताछ की थी.छापेमारी की कार्रवाई तीन अलगाववादी-नईम खान, फारूक अहमद डार उर्फ ‘बिट्टा कराते’ और तहरीक-ए-हुर्रियत के गाजी जावेद बाबा से पिछले महीने दिल्ली में इस पूछताछ के बाद हुई है. नईम खान टीवी पर एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों से धन प्राप्त करने की बात को कथित तौर पर स्वीकार करते हुए दिखा था. जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर में अशांति फैलाने वाली गतिविधियों के लिए पाकिस्तान से प्राप्त आतंकी वित्त पोषण की जांच के सिलसिले में घाटी में 14 स्थानों और राष्ट्रीय राजधानी के आठ स्थानों पर आज तलाशी ली. एनआईए ने पहले प्राथमिक जांच दर्ज की थी और इसे बाद मे नियमित मामले में तब्दील कर दिया और घाटी में अलगाववादी नेताओं की दूसरी पीढ़ी से जुड़े लोगों के घरों पर तड़के तलाशी की. सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में करीब आठ हवाला डीलरों और कारोबारियों पर भी छापेमारी की गई है. जिनके यहां छापेमारी की गई है उनमें कट्टरपंथी अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अन्य नेताओं के करीबी सहयोगी और रिश्तेदार शामिल हैं. इस बाबत एनआईए की टीमों ने सोनीपत के दो स्थानों पर भी छापेमारी की है. इसके अलावा मीर वाइज़ उमर फ़ारूक़ के क़रीबी शाहिद-उल-इस्लाम, सैयद अली शाह गिलानी के क़रीबी मेहराजुद्दीन कलवल के ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है. एनआईए ने इस मामले में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को एफ़आईआर में बदल दिया है. पुलिस के मुताबिक, यह छापेमारी श्रीनगर में शनिवार सुबह 14 स्थानों पर हुई। तीन अलगाववादी नेताओं नईम खान, बिट्टा कराते और काजी जावेद बाबा के घर पर छापेमारी की गई। इन्होंने कश्मीर में तनाव फैलाने के लिए पाकिस्तान से फंड लेने की बात स्वीकार कर ली थी। एनआईए ने पूछताछ के लिए इन तीनों को पहले दिल्ली भी बुलाया था। ्समाचार लिखे जाने तक पुलिस के अनुसार छापेमारी अभी जारी है

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 30th Sep 2022
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india