पुलवामा, 22 दिसंबर, (वीएनआई) दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों बीच जारी मुठभेड़ में अब तक छह आतंकी ढेर हो गए हैं।
यह सभी आतंकी जाकिर मूसा के संगठन अंसार गजवात-उल-हिंद से जुड़े हैं। इससे पहले कुपवाड़ा को एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से हुए सीजफायर में सेना के दो जेसीओ रैंक के सैनिक शहीद हो गए हैं। फिलहाल इस इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है और यहां पर इंटरनेट सर्विसेज को भी बंद कर दिया गया है। सेना की 42 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की 180 बटालिया के साथ ही जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वॉइन्ट टीम ने त्राल के अरमपोरा में कासो लॉन्च किया था।
No comments found. Be a first comment here!