नई दिल्ली, 12 जनवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज दूसरे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार हमें प्रेरणा देते हैं ,स्वामी जी ने व्यक्तियों के निर्माण का अनमोल तोहफा भी दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दूसरे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समय गुजरता गया, देश आजाद हो गया, लेकिन हम आज भी देखते हैं, स्वामी विवेकानंद का प्रभाव अब भी उतना ही है। आज देश में ऐसा इकोसिस्टम तैयार किया जा रहा है जिसकी तलाश में युवा विदेशों का रुख करते थे। शिक्षा व्यवस्था हो या सामाजिक व्यवस्था हो सभी को बेहतर किया जा रहा है। स्वामी विवेकानंद मानसिक के साथ-साथ शारीरिक रूप से स्वस्थ करने के लिए जोर देते थे। आज फिट इंडिया मूवमेंट के जरिए युवाओं को मजबूत बनाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आज राजनीति से वंशवाद को खत्म करना है। आज के युवाओं से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोग राजनीति में आएं, ताकि वंशवाद खत्म हो। आज हमें आपदा से सीख लेकर आगे बढ़ना जरूरी, आपदा में संयम और साहस की जरूरत होती है।