नई दिल्ली, 17 दिसंबर (जे सुनील/ वीएनआई)भारतीय वायु सेना के बल मे बहुत जल्द ही पहली महिला फाइटर पायलट शामिल होने वाली हैं। इस संबंध मे चल रहे प्रशिक्षण में लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए तीन महिला पायलटों को ट्रेनिंग के बाद इस के योग्य पाया गया है।
तीन महिला पायलट गत जनवरी में अकादमी मे इस प्रक्षिषण के लिये आयी थी लेकिन इनकी पारंगता देखते हुए कुछ समय के प्रक्षिक्षण के बाद महिला पायलटों को भी लड़ाकू विमान उड़ाने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है।
उच्च अधिकारियों ने प्रशिक्षण के दौरान 125 कैडेट्स में लड़ाकू विमान उड़ान की क्षमताओं को गहनता से परखा और उनमें से 45 का चयन किया, जिसमेंये तीन महिला पायलट भी शामिल हैं।
ये कैडेट्स 19 दिसंबर को आकादमी से स्नातक होंगे यह प्रशिक्षण जनवरी के शुरुआत में होगा और 6 महीने तक चलेगा।
कुछ समय पूर्व वायु सेना प्रमुख अरूप साहा ने घोषणा की थी कि वायु सेना अपने बेड़े मे महिला फाइटर पायलट शामिल्करने की योजनाबना रहा है. गौरतलब है कि पहले सशत्र सेनाओ मे महिलाओ की भरती केवल बतौर डॉक्टर और नर्सो के ही की जाती थी लेकिन 1990 के दशक मे उनके लिये शॉर्ट सर्विस कमीशन का रास्ता खोल दिया गया बाद मे लगभग 340 महिलाओ को पर्मानेंट सर्विस कमीशन भी मिला और उनके शानदार रिकार्ड के आधार पर अब उनके लिये महिला फाइटर पायलट की राह भी खुल रही है.वीएनआई