नयी दिल्ली, 24 नवंबर (वी एन आई) भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आलराउंडर युवराज सिंह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर उन्हे अपने विवाह समारोह मे शामिल होने का न्यौता दिया. युवराज सिंह ने अपनी मां शबनम सिंह के साथ संसद भवन मे प्रधान मंत्री से मुलाकात की.सूत्रो के अनुसार मुलाकात मे युवराज ने प्रधान मंत्री को शादी का कार्ड दिया ौर उन्हे विवाह समारोह मे आने का न्यौता दिया
गौरतलब है कि 30 नंवबर को युवराज सिंह अपनी मंगेतर हेजेल कीच से शादी करने जा रहे हैं. उनकी शादी सिख और हिंदू रीति-रिवाज से होने वाली है. जिसके बाद रिसेप्शन पार्टी भी आयोजित की जायेगी. युवराज की शादी का कार्ड उनकी मां शबनम सिंह के नाम से छपा है. कैंसर से उबरने के बाद अब युवराज बॉलीवुड एक्सट्रेस हेजेल कीच से शादी करने जा रहे हैं.वी एन आई