नई दिल्ली, 02 मई, (वीएनआई) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने 12वीं क्लास के परिणाम घोषित कर दिए है। इसके साथ ही सभी जोन के परिणाम एक साथ जारी किए गए हैं। छात्र अपने परिणाम cbse.nic.in पर हासिल कर सकते हैं।
सीबीएसई के 12वीं के घोषित परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है। जिसमे 88.7 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं और 79.5 प्रतिशत लड़के पास हुए। वहीं 499 नंबरों के साथ डीपीएस गाजियाबाद की छात्रा हंसिका शुक्ला ने टॉप किया है। जबकि मुजफ्फरनगर की छात्रा करिश्मा अरोड़ा को भी 499 नंबर मिले हैं और वह भी टॉप पर हैं। जोन के मामले में त्रिवेंद्रम में 98.2 प्रतिशत के साथ टॉप पर, चेन्नै 92.3 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर और दिल्ली 91.78 प्रतिशत पास के साथ तीसरे नंबर पर।
गौरतलब है पहले खबर थी कि इस बार सीबीएसई 10 मई तक आएंगे। पिछली बार 10वीं का रिजल्ट 26 मईं और 12वीं का रिजल्ट 29 मई को जारी किया गया था। वहीं लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सीबीएसई की परीक्षाएं जल्दी करा ली गई थी। जबकि कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया को 15 अप्रैल तक खत्म कर लिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!