बक्सर, 10 मई, (वीएनआई) बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज एक चुनावी रैली में कहा कि किसी पार्टी की औकात नहीं है कि आरक्षण समाप्त कर दे।
नीतीश कुमार ने बक्सर लोकसभा क्षेत्र के धनसोई में एनडीए प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दल आरक्षण को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं लेकिन किसी भी राजनीतिक दल में इतनी औकात नहीं है कि वह संविधान के मुताबिक, मिले आरक्षण को समाप्त कर दे। उन्होंने कहा, ‘हमारे रहते दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को समाप्त करने की किसी भी राजनीतिक दल की औकात नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि आज वोट के लिए विपक्षी दल इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
नीतीश ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा, आरजेडी को भी बिहार में 15 साल सरकार चलाने का मौका मिला था लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया गया। इन लोगों ने केवल लूटने का काम किया। गौरतलब है बक्सर में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है।
No comments found. Be a first comment here!