तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी राजमोहन राव के घर पर आयकर विभाग के छापे

By Shobhna Jain | Posted on 21st Dec 2016 | देश
altimg
चेन्नई,२१ दिसंबर(वी एन आई) तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी राजमोहन राव घर पर आयकर विभाग ने आज सुबह छापा मारा .समाचार लिखे जाने तक अन्ना नगर के उनके आवास पर छापेमारी के अलावा 1३ अन्य जगहों पर भी कार्रवाई जारी है. खबर है कि २० आईटी अधिकारियों की टीम लगातार उनसे पूछताछ कर रही है.समाचारो के अनुसार छापे सुबह ५-३० पर सुबह शुरू हुए इस साल जूनमें ही पी राजमोहन राव को तमिलनाडु के मुख्य सचिव का पदभार दिया गया था. मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम पी राजमोहन राव के पुत्र के भी खातों और अन्य संपत्तियों को खंगाल रही है.ये तलाशियॉ चेन्नई के साथ चित्तूर, बेंगलोर यह पहली बार किसी राज्य के सबसे बड़े अधिकारी के यहां छापा मारा गया है. इससे पहले करोड़पति खनन कारोबारी शेखर रेड्डी के यहां आयकर छापे पड़े थे जिसके बाद उनकी अकूत संपत्त‍ि का पता चला था. रेड्डी को मुख्य सचिव का करीबी बताया जाता है इसलिए छापों को रेड्डी के यहां पड़े छापों से जोड़कर देखा जा रहा है.उनके सत्ताधारी एआइएडीएमके नेताओं से भी करीबी संबंध बताए जाते हैं. आयकर विभाग के अधिकारी मुख्य सचिव और उद्योगपति शेखर रेड्डी के बीच संबंधों की भी जांच करने में लगे हुए हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिसंबर के दूसरे हफ्ते में आयकर विभाग की टीम ने उद्योगपति शेखर रेड्डी के ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी में रेड्डी और उनके सहयोगियों के यहां से 142 करोड़ रुपये से ज्यादा के कैश बरामद हुए थे. इतना ही नहीं इस छापेमारी में आयकर विभाग को 127 किलोग्राम से ज्यादा सोना भी मिला था. काले धन के खिलाफ मुहिम देशभर में जारी है जिसके तहत आयकर विभाग ने नोटबंदी के अब तक 3,185 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है, जबकि 86 करोड़ रुपये के नये नोट जब्त किए गए हैं. यहां उल्लेख कर दें कि काले धन के खिलाफ मुहिम देशभर में जारी है जिसके तहत आयकर विभाग ने नोटबंदी के अब तक 3,185 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है, जबकि 86 करोड़ रुपये के नये नोट जब्त किए गए हैं.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 7th Sep 2020

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india