ग्वाटेमाला सिटी 27 अक्टूबर( वीएनआई) ग्वाटेमाला के हास्य कलाकार और चर्चित टीवी एक्टर जिमी मोराल्स रविवार को हुए राष्ट्रपति चुनावो मे भारी बहुमत प्राप्त करके ग्वाटेमाला के नये राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं 46 वर्षीय जिमी ने देश की महिला राष्ट्राध्यक्ष सैंड्रा टॉरेन को हराया, चुनाव जीतने के बाद उन्होने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा " उम्मीदो भ्रे इस इस चुनाव से आपने मुझे राष्ट्रपति बना दिया, यह जनादेश हमे भ्रष्टाचार के खिलाफ प्राप्त हुआ है जो ह्मे घुन की तरह खा रहा है, उन्होने खुद को एक करिश्माई व्यक्ति की बजाय एक आम आदमी करार देते हुए कहा कि वे जनता के साथ मिल कर देश मे भ्रष्टाचार का खात्मा करते हुए देश को विकास की ओर ले जायेंगे, जिमी मोराल्स को 67.4% वोट प्राप्त हुए जबकि सैंड्रा टॉरेन को 32.6 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए,सैंड्रा टॉरेन को 2011 मे राष्ट्रपति चुनाव मे लड़ने के अयोग्य घोषित कर दिया था
उल्लेखनीय है कि एक बेहद गरीब परिवार मे पैदा हुए जिमी मोराल्स अपने भाई सैमी मोराल्स के साथ गत 14 वर्षों से ग्वाटेमाला के एक बेहद लोकप्रिय हास्य टीवी प्रोग्राम चला रहे है और इससे पूर्व उन्होने कभी भी चुनाव नही लड़ा है
गौरतलब है कि ग्वाटेमाला की राजनीति गत सितंबर माह से ही गर्मा गयी थी जबकि में एक अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले की जाँच पूरी होने तक पूर्व राष्ट्रपति ओतो पेर्रेस मोलीना को जेल में रखने के आदेश दिए थे .करोड़ों डॉलर के भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे पेर्रेस मोलीना ने हालांकि भ्रष्टाचार के सभी आरोपों को नकारते उस वक्त ही राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दिया था क्योंकि देश की संसद ने पेर्रेस मोलीना को क़ानूनी कार्रवाई से मिली छूट को वापस ले लिया था और उसी के बाद् ग्वाटेमाला के महाधिवक्ता कार्यालय ने उन पर आपराधिक मामला दायर किया. उस वक्त पेर्रेस मोलीना का इस्तीफ़ा और गिरफ़्तारी देश में चल रहे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के लिए एक बड़ी जीत बताई गयी थी
गत कुछ महीनों में ग्वाटेमाला के मुख्य शहरों में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ रैलियां निकाली गई थी .बताया जाता है कि भ्रष्टाचाचर के चलते ही यहा की ५४% आबादी गरीबी रेखा से नीचे है