शिमला, 25 दिसम्बर (वी एन आई)। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल शिमला में आज मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिसका यहा सैलानी जम कर लुत्फ ले रहे है।चौबीस बरस बाद शिमला मे व्हाईट क्रिसमस है जबकि पूरा शिमला बर्फ की हल्की चादर से ढक गया है और लगातार हिमपात हो रहा है.शिमला का मशहूर चर्च आज क्रिसमस के दिन खास तौर पर बर्फ की चादर मे सफेद और उजला हो उठा.बर्फबारी की खबर आते ही बडी तादाद मे सैलानी शिमला की तरफ जाने लगे है.
होटल व्यवसायियों में बर्फबारी को लेकर खुशी है। इससे उन्हें आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है।
शिमला के निकट हनीमून मनाने वाले पर्यटक स्थल जैसे कुफरी, फागू और नारकंडा में भी हल्की बर्फबारी हुई। इससे पहाड़ी पर्यटक स्थल की खूबसूरती बढ़ गई।
पर्यट्को ्केअनुसार "शिमला में बीते कुछ दिनों में खिली धूप के बाद आज सुबह बर्फबारी देखना काफी आश्चर्य भरा रहा।"
इसी तरह राज्य की राजधानी से 250 किमी दूर मनाली के ऊपरी पहाड़ी इलाकों कोठी, डलहौजी और कल्पा में भी बर्फबारी हुई। रोहतांग पास में भारी बर्फबारी के बार रास्ता वाहनों के लिए बंद कर दिया गया।
हालांकि कुछ स्थानो पर राज्य में बारिश होने के कारण बर्फ पिघल भी ग