जेडीयू ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर दिया बड़ा बयान

By Shobhna Jain | Posted on 21st Sep 2018 | राजनीति
altimg

नई दिल्ली, 21 सितम्बर, (वीएनआई) बिहार में बीजेपी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा क्यों नहीं बने राम मंदिर?

जेडीयू के महासचिव पवन वर्मा ने कहा है कि राम मंदिर क्यों नहीं बनाया जाना चाहिए? इतना ही नहीं उन्होंने राम मंदिर का विरोध करने वालों से कहा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इस मुद्दे पर सहमत हों। यह आपके हित में, राष्ट्र हित में और लाखों हिंदुओं के हित में है। उन्होंने आगे कहा कि ये मामला हल किया जाना चाहिए और इस तरह के विवादों को पूरी तरह से रोका जाना चाहिए।

गौरतलब है अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी प्रमुख सियासी दल अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। ऐसे में बीजेपी की सहयोगी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी बड़ा रणनीतिक दांव चलते हुए राम मंदिर के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले यूपी बीजेपी के विधायक मुकुट बिहारी वर्मा ने भी राम मंदिर को लेकर बयान देते हुए कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट हमारा है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर जरूर बनेगा क्योंकि यह हमारी प्रतिबद्धतता है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी बुधवार को कहा था कि अयोध्या में राम मन्दिर का जल्द निर्माण होना चाहिए।

जेडीयू के महासचिव पवन वर्मा ने आगे कहा कि भगवान राम दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में से एक हिंदू धर्म के सबसे सम्मानित देवताओं में से एक हैं। ऐसे में राम मंदिर का निर्माण क्यों नहीं होना चाहिए? जेडीयू नेता ने कहा कि यह देश को फिर से भगवान से जुड़े व्यवहार और शिष्टाचार के उच्चतम मूल्यों के महत्व को याद दिलाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं मंदिर निर्माण का विरोध करने वालों से आग्रह करता हूं कि वे इस मुद्दे पर सहमत हों। यह उनके हित के साथ-साथ राष्ट्रीय हित, लाखों हिंदुओं के हित में होगा। इस मामले को जल्द से जल्द हल किया जाना चाहिए और हमारे बीच रखा जाना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि इस तरह से जुड़े विवादों को पूरी तरह से रोका जाना चाहिए। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 10th Nov 2021
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india