अब क्रिकेट के मैदान मे धौनी,कोहली, रहाणे पहचाने जायेंगे अपनी मॉओ के नाम से
नई दिल्ली,१७अक्टूबर (सुनीलकुमार/वीएनआई)भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे अब क्रिकेट के मैदान मे अपनी मॉओ के नाम से जाने जायेंगे. इन तीनो ने महिला सम्मान के एक अभियान ‘नयी सोच’ के लिए एक विज्ञापन किया है, जिसमें उनकी जर्सी पर उनकी मां का नाम लिखा है.
महेंद्र सिंह धौनी की जर्सी पर उनकी मां देवकी का नाम लिखा है. विज्ञापन में जब उनसे एक संवाददाता पूछता है कि आपने मां के नाम वाली जर्सी पहनी है, कोई खास वजह, तो धौनी पलट कर कहते हैं, अब तक मैं पिता के नाम वाली जर्सी पहनता था तो आपने कभी नहीं पूछा कि कोई खास वजह.
वहीं कोहली विज्ञापन में कहते हैं कि आप सोच रहे होंगे कि यह किसका नाम है? यह मेरा ही नाम है, यह मेरी मां का नाम है, मैं जितना कोहली हूं उतना सरोज भी हूं.
अजिंक्य रहाणे विज्ञापन में कहते नजर आ रहे हैं कि जब मैं छोटा था तो मेरी मां मेरा किटबैग उठाकर मुझे प्रैक्टिस के लिए ले जाती थी. छोटा भाई गोद में रहता था. मेरे लिए जितना पिता नाम रोशन करना जरूरी है, उतना ही मां सुजाता का नाम भी.वी एन आई