वॉशिंगटन, 12 जून, (वीएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्हें उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन का एक खूबसूरत पत्र मिला है।
डोनाल्ड ट्रंप ने किम पर विश्वास कायम रखने का संकेत देते हुए वाइट हाउस में कहा कि उत्तर कोरियाई नेता अपनी बात पर कायम रहे। यह मेरे लिए अहम है। हालांकि, ट्रंप ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी कि पत्र में क्या लिखा था। उन्होंने पहले के पत्रों को खूबसूरत बताया और कहा कि उन्हें और उत्तर कोरियाई नेता को एक-दूसरे से प्यार हो गया है।
वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने हनोई में फरवरी में हुई शिखर वार्ता असफल रहने की तमाम अटकलों के बावजूद कहा कि वह तीसरी बैठक को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा हो सकता है। ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ कूटनीतिक संबंधों में सफलता का दावा करते हुए कहा कि चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा, 'कोई महत्वपूर्ण मिसाइल टेस्ट नहीं हुए, जब मैं यहां आया था तब जैसी परिस्थिति अब बिल्कुल नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!