नई दिल्ली 17 जुलाई (अनुपमा जैन,वीएनआई) पी एम मोदी आज जम्मू के दौरे पर जा रहे हैं. उनका ये दौरा पूर्व कानूनविद् और जम्मू-कश्मीर के पूर्व वित्तमंत्री रहे पंडित गिरधारी लाल डोंगरा की 100वीं जन्मशती के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए है.प्रधानमंत्री सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब वहां पंडित गिरधारी लाल डोगरा को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री द्वारा जम्मू कश्मीर के लिए कुछ पैकेज की भी घोषणा हो सकती है.सूत्रों के अनुसार जम्मू कश्मीर के लिए पीएम 70 हज़ार करोड़ रुपये के विशेष पैकेज का ऐलान कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व सीमा पार से हुई फ़ायरिंग के बाद ्पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, कल भारत के विदेश सचिव ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा था कि अगर सीमा पार से फ़ायरिंग हुई तो उसका यथायोग्य जवाब दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी की ईद से ठीक पहले जम्मू यात्रा से ठीक पहले पाकिस्तान की तरफ़ से लगातार सीज़फायर उल्लंघन किया जा रहा है। सेना ने पुंछ और बीएसएफ ने हाल ही में आर. एस. पुरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है
जम्मू यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होना है, उसे पूरी तरह से लामबंद कर दिया गया है और सुरक्षा के मद्देनज़र बाहर से आने वाली गाड़ियों को रोक कर उनकी गहन तलाशी ली जा रही है प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे एसपीजी टीम पहले ही जम्मू पहुंच चुकी है और जहां भी वे जाएंगे उन जगहों की सुरक्षा जांच में लग गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी भी तरह की आकस्मिक घटना से निपटने के लिए मल्टीपल क्विक रिएक्शन टीम को हर उस रास्ते पर लगाया गया है जिधर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुज़रेंगे। इस दौरान वायुसेना हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। प्रधानमंत्री के करीब डेढ़ घंटे के दौरे के दौरान दर्जनों हाई डेफीनेशन सीसीटीवी कैमरे लोगों पर नजर रखेंगे।
प्राप्त खबरों के अनुसार पूरे इलाके में किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों को निरस्त करने के लिए जगह-जगह पर चेक प्वाइंट्स बनाए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।
तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री अपने विशेष विमान से सुबह सवा ग्यारह बजे के करीब जम्मू के तकनीकी हवाई अड्डे पहुंचेंगे। मुफ्ती मुहम्मद सईद कल दिल्ली से सीधे जम्मू पहुंच गए, जबकि राज्यपाल आज सुबह पहुंचेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली कल शाम को जम्मू पहुंचे। गौरतलब है कि जेटली पंडित गिरधारी लाल डोगरा के दामाद हैं।