मुंबई, 22 नवंबर (वीएनआई)| लोकप्रिय मोबाइल फाइल शेयरिंग एप शेयरइट ने दुनिया भर में 1.2 अरब यूजर्स का आंकड़ा प्राप्त कर लिया है। कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि साल 2014 में 10 करोड़ डाउनलोड्स से शुरुआत करने वाली शेयरइट ने दुनिया भर में ढाई साल में 1.2 अरब यूजर्स का आंकड़ा छू लिया है।
शेयरइट इंडिया के प्रबंध निदेशक जेसोन वांग ने कहा, शेयरइट सभी उम्र समूहों में एक प्रसिद्ध एप है और उभरते बाजारों में यह सबसे मूल्यवान सामाजिक सामग्री-एकीकृत वितरण मंच बन गया है। इसका म्यूजिक, वीडियो, पिक्चर, एप्लिकेशन के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण प्रभाव है। वांग ने कहा, शेयरइट तेजी से विकास करते हुए यूजर्स के लिए एक ऐसा महत्वपूर्ण जरिया बन गया है, जिसके माध्यम से वे फाइलें, म्यूजिक और वीडियो भेज सकते हैं। दुनिया भर में शेयरइट के 1.2 अरब यूजर्स हैं, जिनमें से 30 फीसदी भारत के हैं और देश में अब तक 30 करोड़ डाउनलोड किए चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!