नई दिल्ली, 19 अगस्त, (वीएनआई) कोरोना काल में लोगों की नौकरी जाने को लेकर कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने एक खबर का हवाला देते हुए लिखा है कि चार महीने में दो करोड़ लोगों की नौकरियां चली गई हैं। दो करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है. फेसबुक पर झूठी खबरें और नफरत फैलाने से बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता।'