नई दिल्ली, 18 सितम्बर, (वीएनआई) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी द्वारा आज राफेल डील के मुद्दे पर लगाए गए आरोपों पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार करते हुए कहा कि, डील यूपीए सरकार के दौरान नहीं हुई थी। गौरतलब है राफेल डील के मुद्दे पर कांग्रेस और केंद्र की बीजेपी सरकार लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा यूपीए के कार्यकाल के दौरान हिन्दुस्तान एरोनॉटिकल लिमिटेड और डसॉल्ट के बीच प्रॉडक्शन को लेकर सहमति भी नहीं बन सकी थी। ऐसे में एचएएल और राफेल एक साथ काम नहीं कर सकते थे। इन सबकी जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी को लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'क्या यह साफ तौर पर नहीं बताता है कि एचएएल का साथ किसने नहीं दिया। यह सब किसकी सरकार के दौरान हुआ।' उन्होंने कहा कि एचएएल के साथ डील क्यों नहीं हो सकी, इसका जवाब यूपीए को देना चाहिए। वहीं निर्मला सीतारमण ने इस बात को भी साफ किया कि, इस नई डील में बेस प्राइज पहले से नौ प्रतिशत कम हैं। हमने उतने एयरक्रॉफ्ट ही ऑर्डर किए जितना कि हम चाहते थे। 126 एयरक्रॉफ्ट खरीदने के लिए समय चाहिए था।
No comments found. Be a first comment here!