नई दिल्ली, 8 मार्च (वीएनआई) लखनऊ एनकाउंटर में मारे गए संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला नाम के शख्स के पिता सरताज ने अपने अपने बेटे को देशद्रोही बताते हुए बेटे की लाश लेने से मना कर दिया है। सैफुल्ला की उसके भाई खालिद से एटीएस ने मुठभेड़ के दौरान आखिरी बार फ़ोन पर बात कराई थी खालिद ने रोते हुए अपने भाई से सरेंडर की गुजारिश की लेकिन सैफुल्ला ने कहा कि मैं इसके बजाय मरना पसंद करूंगा. यह पूरी बातचीत चंद मिनटों की हुई और पुलिस ने इसको पूरा रिकॉर्ड किया.. सरताज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘ये देश हित में नहीं था, हम उससे नाराज हैं, ऐसे देशद्रोही की लाश नहीं लेंगे।’ सैफुल्ला के पिता ने आगे कहा, ‘कुछ महीनों पहले उसने घर छोड़ दिया था क्योंकि मैंने उसको कुछ काम ना करने के लिए पीटा था, सैफुल्ला सऊदी अरब का वीजा लेने के लिए मुम्बई गया हुआ था, पिछले सोमवार को उसका फोन आया था कि वह सउदी जा रहा है।’
इससे पहले लखनऊ एनकाउंटर में मारे गए सेफुल्ला के रिश्तेदार ने कहा, ‘सब इस बात को सुनकर हैरान हैं, वह काफी अच्छे से बर्ताव करता था, पांच वक्त नमाज पढ़ता था, हम तो ऐसा सुनकर हैरान हैं।’
एनकाउंटर के बाद सैफुल्ला के पास से आठ पिस्टल, 650 राउंड गोलियां, गोलियों के 50 खाली खोल, विस्फोटक सामान, सोना, कैश, पासपोर्ट, सिम कार्ड आदि मिले थे। उसके पास 2000 रुपए के नए नोट, ISIS का झंडा भी था। उसके पास से दो टाइम टेबल भी मिले थे। जिसमें लिखा था कि वह शख्स किस टाइम पर क्या किया करता था।