नई दिल्ली, 08 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली में रानी झांसी रोड पर स्थित बिल्डिंग में लगी भीषण आग मे 43 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं इस हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जाहिर किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर घटना पर दुख जाहिर करते हुए लिखा कि दिल्ली के रानी झांसी रोड पर स्थित अनाज मंडी में लगी आग बहुत ही भयावह है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिनके चाहने वालों की इस हादसे में मृत्यु हो गई। मैं कामना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ्य हों।
वहीं प्रशासन घटनास्थल पर हर संभव मदद मुहैया कराने की कोशिश कर रहा है। इसके साथ ही हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है। गौरतलब है जिस जगह पर यह आग लगी है वह चार मंजिला बिल्डिंग है, जिसमे दम घुटने से लोगों की मौत हो गई, इस हादसे में दर्जनों लोग इसमे घायल हो गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!