दिल्ली, एनसीआर समेत करीब 100 स्कूलों को आज मिली बम की धमकी से हड़कंप, मेल हॉक्स पाई गई

By VNI India | Posted on 1st May 2024 | देश
school

नई दिल्ली,  1 मई (वीएनआई ) आज  तड़कें राष्ट्रीय क्षेत्र दिल्ली के लगभग 100 स्कूलों  में बम होने की धमकी  भरें ई मेल मिलने से हड़कंप  मच गया सूत्रो के    अनुसार   प्रारंभिक जॉच पड़ताल के बाद इन मेलों को हॉक्स मेल   पाया गया. धमकी वाले ईमेल मिलने के बाद स्कूलों को तुरंत खाली करवा दिया गया, और इमारत परिसरों की सघन जॉच पड़ताल की गई. कई स्कूलों मे परीक्षा को भी बीच में रुकवा दिया गया.गृह मंत्रालय का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं. प्रारंभिक जॉच मे पाया गया हैं ईस मेल का आईपी एड्रेस   रूस का है, इसी लिये पुलिस इंटर पोल की भी मदद ले रही हैं

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने कहा, पुलिस कमिश्नर से बातकर दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली पुलिस को स्कूल परिसर में गहन तलाशी लेने, दोषियों की पहचान करने और कोई चूक न हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. 

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, कि बम मिलने की धमकी के बाद स्कूलों को खाली करा लिया गया है. दिल्ली पुलिस उन सभी परिसरों की तलाशी ले रही है. अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला है. वह स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में हैं. इस मेल की सूचना मिलते ही स्कूलों  द्वारा  अभिभावकों   को भेजे गए एक मेल में कहा गया है, "आपको सूचित किया जाता है कि स्कूल को एक ईमेल मिला है, जिससे छात्रों की सुरक्षा  को खतरा है. एहतियात के तौर पर हम छात्रों को तुरंत घर वापस भेजा जा  रहा हैं."

बम की धमकी भरा एक मेल सुबह 4 बजे कई स्कूलों को भेजा गया. इसमें नोएडा, गाजियाबाद, द्वारका, आर के पुरम और वसंत कुंज डीपीएस, एमिटी साकेत, एमिटी पुष्प विहार, संस्कृति स्कूल, मदर मैरी मयूर विहार के नाम भी शामिल हैं.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, धमकी भरे ईमेल का आईपी एड्रेस पता करने की कोशिश सुबह से ही जारी रही. IP एड्रेस रूस का मिला है. जिन स्कूलों ने पुलिस को ईमेल के बारे में बताया है, वहां भी पुलिस तुरंत पहुंच गई है.पुलिस का कहना है कि धमकी भरा मेल भेजना किसी की शरारत भी हो सकती है. पैनिक फैलाने के लिए इतने बड़े लेवल पर सभी स्कूलों को मेल किया गया है.

दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद  बच्चों के अभिभावक भी खासे चिंतित नजर आये .

दिल्ली फायर सर्विसेज के  अनुसार हमें स्कूलों में बम की धमकी के बारे में करीब 60 कॉ ल मिलीं. हमने तुरंत फायर टेंडर भेजे. कुछ स्कूलों से फायर टेंडर वापस लौटने लगे हैं, क्योंकि कुछ भी नहीं मिला है.  लगता है कि सभी कॉलें अफवाह साबित होंगी."

दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद घबराएं पेरेंट्स बच्चों को वापस घर लाने स्कूलों की तरफ दौड़ पड़े हैं. जिसकी वजह से राजधानी की सड़कों पर भीषण जाम लग गया है. वी एन आई 

 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india