क्राइस्टचर्च, 15 मार्च, (वीएनआई) न्यूज़ीलैण्ड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुए आतंकी हमले में 40 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम बाल-बाल बच गई। वहीं क्रिकेट जगत ने एक स्वर में इस कायराना हमले की निंदा की है।
गौरतलब है आतंकियों ने जिस वक्त यह हमला किया, तब यहां जुमे की नमाज अदा की जा रही थी और बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भी यहां नमाज पढ़ने आई थी। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज इस हमले के वक्त साथी खिलाड़ियों के साथ वहीं मौजूद थे। उनकी पूरी टीम को आनन-फानन में वहां से सुरक्षित निकाला गया।
तमीम ने ट्वीट कर लिखा, हमारी पूरी टीम ऐक्टिव शूटर्स से सुरक्षित निकली है। डरावना अनुभव था हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।'
वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में शूटिंग की बात सुनकर पूरी तरह स्तब्ध हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति संवदेनाएं।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने लिखा, क्राइस्टचर्च में जो हुआ उसे देखकर बेहद दुखी हूं। इस हमले में पीड़ित और उनके परिवार के प्रति प्रार्थना करता हूं।
No comments found. Be a first comment here!