चेन्नई, 12 दिसम्बर (वीएनआई) हालांकि रजनीकांत ने अपने फैन्स को इस बार अपना जन्मदिन मानाने से मना कर दिया था परंतु बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सुपरस्टार रजनीकांत को उनके जन्मदिन पर और अधिक कीर्ति, खुशियों और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामना दी
अमिताभ ने ट्विटर पर रजनीकांत के साथ अपनी दो फोटो साझा की और उन्हें बधाई दी. अमिताभ बच्चन ने ट्विटर संदेश मे लिखा "देश के सबसे अच्छे कलाकारों में शुमार रजनीकांत को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं".
बिग बी ने आज ट्वीट कर कहा, "आज 12 दिसंबर को रजनीकांत का जन्मदिन है और हम उन्हें और अधिक कीर्ति, खुशियों और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हैं।"
गौरतलब है कि रजनीकांत और अमिताभ बच्चन सालों से अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने 'हम', 'गिरफ्तार' और 'अंधा कानून' के अलावा कई फिल्मों में भी साथ काम किया है।
्सुपरस्टार रजनीकांत ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के सम्मान के तौर पर अपने प्रशंसकों से अपना जन्मदिन न मनाने का आग्रह किया है। जयललिता का पिछले सप्ताह निधन हो गया था।