हैदराबाद, 14 सितम्बर, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना चुनाव को लेकर मची हलचल के बीच स्क्रीनिंग कमेटी में बड़े बदलाव किए हैं।
राहुल गांधी ने तेलंगाना कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में तीन सदस्यों के नामों को मंजूरी देते हुए भक्त चरणदास को चेयरपर्सन जबकि जोथी मनी सेन्नामलाई और शर्मिष्ठा मुखर्जी के नाम को स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य के रूप में मंजूरी दे दी है। वहीं, राहुल गांधी ने तेलंगाना के कांंग्रेस नेताओं को एक बड़ा संदेश भी दिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि जिन सीटों पर कांग्रेस पार्टी मज़बूत है, उन सीटों को वह सहयोगियों के लिए नहीं छोड़ेगी।
राहुल गांधी ने स्पष्ट किया है कि मजबूत सीटों को गठबंधन के लिए बलिदान नहीं करेंगे। कांग्रेस तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटी है और इसी के तहत कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश के नेताओं के साथ मुलाकात की है। गौरतलब है कि केसीआर ने तेलंगाना विधानसभा को भंग करने की सिफारिश कर दी थी जिसके बाद से सभी दल चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं। वहीं कांग्रेस तेलंगाना में गठबंधन को लेकर सकारात्मक रुख अपनाए हुए है लेकिन खुलकर कोई बात नहीं कर रहा है।
No comments found. Be a first comment here!