नई दिल्ली, 17 जुलाई, (वीएनआई) राजस्थान में जारी सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस विधायक का ऑडियो टेप सामने आने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर तीखा हमला बोला है।
रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि कल चौंकाने वाला ऑडियो टेप सामने आया है, जिसमे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा नेता संजय जैन और कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा रजास्थान की सरकार को गिराने के लिए विधायकों को घूस देने के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने भवर लाल शर्मा को सस्पेंड कर दिया है और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी है। इसके साथ ही पार्टी की ओर से इन लोगों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। सुरजेवाला ने आगे कहा कि हम राजस्थान सरकार और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप से मांग करते हैं कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, इन लोगों क खिलाफ कई सबूत अब सामने आ चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!