नई दिल्ली, 08 अगस्त, (वीएनआई) अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सहयोगी मंत्रियों को सलाह देते हुए कहा कि अभी सीना ठोकने की जरूरत नहीं है। अभी लंबी लड़ाई बची है।
सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने अपने सहयोगी मंत्रियों को सलाह देते हुए याद दिलाया कि सत्तारुढ़ पार्टी होने के नाते बीजेपी के नेताओं को इस तरह के फैसले के नतीजों और इसके प्रभाव के बारे में पता होना चाहिए। पार्टी इसे नजरअंदाज नहीं कर सकती। पार्टी को ना केवल सभी को साथ लेकर चलना है, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों को भी स्थिति को नियंत्रित करने में मदद करनी है। गौरतलब है जम्मू-कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 को हटाने और राज्य का विशेष दर्जा वापस लिए जाने वाले प्रस्ताव को मोदी सरकार ने सोमवार को पास करा लिया गया। वो इसे राज्यसभा में पास कराने में सफल रही।
No comments found. Be a first comment here!