ऑकलैंड, 14 मार्च, (वीएनआई) वर्ल्डकप 2015 के 39 वे एकदिवसीय मुकाबले में आज पूल बी में भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच ऑकलैंड में खेले गए मुकाबले में भारत ने रैना के शतक 110* और कप्तान धोनी 85* की सूझभूझ भरी पारी की बदौलत ज़िम्बाब्वे को 6 विकेट से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज़ की।
खेल जब शुरू हुआ तो वर्ल्डकप में भारत और ज़िम्बाब्वे की टीमें ग्रुप राउंड में अपना आखिरी मैच खेलने मैदान में उतरी, भारतीय टीम जो अपने अभी तक सभी मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है, वंही ज़िम्बाब्वे अपना आखिरी मैच में जीत के इरादे के साथ मैदान में उतरी । ज़िम्बाब्वे के लिए कप्तान टेलर ने अपने आखिरी मैच में भारतीय गेंदबाज़ो की जमकर खबर लेते हुए शानदार शतक लगते हुए भारत के सामने 288 का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में भारत का शीर्ष बल्लेबाज़ी क्रम ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ो के सामने बिखर गया, लेकिन रैना और कप्तान धोनी की नाबाद 196 रन की साझेदारी ने भारत को टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत दिलाई और कप्तान धोनी ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में छक्का लगाकर भारत को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिलाई।
ज़िम्बाब्वे के कप्तान ब्रैंडन टेलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और ज़िम्बाब्वे ने ख़राब शुरुवात करते हुए पहले पावरप्ले 10 ओवर तक 27/2 रन बना लिए थे। मैच के चौथे ही ओवर में उमेश यादव ने मस्काद्जा को २ रन पर विकेट के पीछे आउट किया, अगले ही ओवर में शमी ने भी चीभाभा को 7 रन पर आउट कर दूसरी सफलता दिलाई।
पावरप्ले के बाद मिरे को मोहित शर्मा ने 9 रन पर विकेट के पीछे आउट कर भारत को तीसरी सालता दिलाई, उसके बाद कप्तान ब्रैंडन टेलर और विलियम के बीच 93 रन की साझेदारी को आश्विन ने तोड़ते हुए विलियम को 50 पर आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। फिर कप्तान टेलर ने इरविन के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया था। इसी बीच टेलर ने 99 गेंद में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया और ज़िम्बाब्वे के लिए आखिरी शतक बनाया। टेलर और इरविन के बीच 109 रन की साझेदारी को मोहित शर्मा ने विराम लगाया और टेलर की पारी को 138 पर अंत कर पवेलियन भेजा, उसके बाद इरविन भी 27 रन बनाकर मोहित शर्मा का शिकार बने।
आखिरी ओवर में ज़िम्बाब्वे के लिए कोई बल्लेबाज़ ज्यादा कुछ कर न सका और लगातार विकेट गिरते रहे पहले मोहम्मद शमी ने सिकंदर राजा 28 रन पर , फिर पयंगरा को 6 रन पर आउट किया, उसके बाद यादव ने पहले चकबवा को 10 रन पर और अंत में चतारा की शून्य पर गिल्लियां उड़ाकर ज़िम्बाब्वे की पारी 48.5 ओवर में 287 रन पर समाप्त की। भारत की तरफ से उमेश यादव ने 3/43, मोहित शर्मा ने 3/48, शमी ने 3/48, विकेट लिया।
जवाब में भारत की शुरुवात भी ज्यादा अच्छी नहीं रही, पहले पॉवरप्ले में भारत ने 35/2 रन बना लिए थे। मैच के सातवे ही ओवर में पयंगरा ने पहले रोहित को 16 रन पर कैच आउट करवा कर, फिर धवन को 4 रन पर बोल्ड कर भारत को दो शुरुवाती झटके देकर भारतीय खेमे में खलबली मचा दी थी। पावरप्ले के बाद कोहली और रहाणे के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी रन चुराने के चक्कर में सिकंदर राजा के तेज़ थ्रो से टूट गयी और रहाणे 19 रन पर रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद सिकंदर रजा ने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे विराट कोहली की 38 के योग पर गिल्लियां उड़ाकर भारत को बहुत बड़ा झटका दे दिया था।
उसके बाद रैना ने कप्तान धोनी के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और शतकीय साझेदारी निभाते हुए भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया था। इसी बीच रैना ने 94 गेंद में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना शतक लगाया और धोनी ने भी लम्बे समय के बाद 56 गेंद में 6 चौके की मदद से अपना अर्धशतक लगाया। धोनी 85* और रैना 110* दोनों ने पांचवे विकेट के लिए नाबाद 196 रन की साझेदारी निभाई और भारत को 48.4 ओवर में कप्तान धोनी ने छक्का लगाकर 288/4 रन बनाकर ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारत को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई। ज़िम्बाब्वे की तरफ से पयंगरा ने 2/53, विकेट लिया।