नई दिल्ली, 11 जुलाई, (वीएनआई) आईसीसी वर्ल्डकप में प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम के सेमीफाइनल मैच में हारकर बाहर होने पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारतीय टीम को एक मैसेज दिया।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, हालांकि आज की रात करोड़ों लोगों के दिल टूटे होंगे, लेकिन टीम इंडिया आपने एक बड़ी और अच्छी लड़ाई लड़ी और आप हमारे प्यार और सम्मान के हकदार हैं। न्यूजीलैंड को उनकी बड़ी जीत के लिए बधाई, जिसने उन्हें विश्व कप के फाइनल मैच में जगह दिलाई।
गौरतलब है सेमीफाइनल में कांटे के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के बीच हुई 116 रनों की साझेदारी ने कुछ हद तक भारतीय फैंस की उम्मीदों को जिंदा रखा, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों की जुझारू पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई। वहीं इस हार के साथ ही करोड़ो भारतीयों की उम्मीदें भी खत्म हो गई।
No comments found. Be a first comment here!