पेरिस: यूनेस्को मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण

By Shobhna Jain | Posted on 10th Apr 2015 | देश
altimg
पेरिस 10 अप्रैल (वीएनआई)भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तीन देशों की विदेश यात्रा के पहले पड़ाव में आज फ्रांस पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ, उन्हे यहां के एलिसी पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद मोदी यूनेस्को के मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले योगी, दार्शनिक और स्वतंत्रता सेनानी अरविंदो को फूल अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबाेधित किया। मोदी के संबोधन से पहले यूनेस्को मुख्यालय में \'भारत माता की जय\' और \'जय हिंद\' के नारे भी लगे। . मोदी ने अपने संबोधन मे कहा कि यूनेस्को में संबोधन गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि यूनेस्को में समय के साथ प्रगति हुई है. दुनिया में शांति बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. भारत यूनेस्को का सम्मान करता है. हमारा लक्ष्य विश्व शांति का होना चाहिए. दुनिया को बेहतर बनाने के लिए यूनेस्को काम कर रहा है. हर बच्चे का विकास जरूरी है. हमें उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करना होगा मोदी ने कहा कि दुनिया में हर बच्चा शिक्षित हो और हर बच्चा हुनरमंद हो. हमारी संस्कृति में शिक्षा का अहम स्थान है, उन्होने शिक्षा को सभी धनों में सबसे अनमोल बताया ुन्होने कहा\'लड़कियों के लिए शिक्षा मेरे दिल के बहुत करीब है\',उन्होने कहा विकास तब होता है जब निचले तबके का विकास होता है,मोदी बोले, विज्ञान लोगों को जोड़ता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा और शांति के क्षेत्र में यूनेस्को की भूमिका बहुत अहम रही है। भारत पूरी दुनिया में शांति चाहता है। पीएम मोदी ने कहा ने \'\'हम डिजिटल इंडिया के रास्ते पर चल रहे हैं, इससे विकास के रास्ते खुलेंगे।\'\' उन्होंने सबको छत, बिजली और सफाई मुहैया कराने को अपनी सरकार की प्राथमिकता बताया। मोदी ने यूनेस्को के सहयोग से चुनौतियों से निपटने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा यूनेस्को की साझेदारी के मूल्य को समझा है। इसके साथ ही मोदी ने शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा किए गए कामों की भी सरहना की। उन्होंने अपने भाषण के दौरान मानवता के विकास के लिए विज्ञान के इस्तेमाल पर जोर देने की भी बात कही। इसके पहले पीएम मोदी ने फ्रांस के उद्योगपतियों से मुलाकात की, उद्योगपतियों से मुलाकात का कारण \'मेक इन इंडिया\' कैंपेन के लिए निवेशकों को जोड़ना है। गौरतलब है कि कि पीएम मोदी शुक्रवार रात फ्रेंच राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से मिलेंगे और सीन नदी पर बोटिंग के दौरान \'नाव पर चर्चा\' भी करेंगे। इस मुलाकात में स्मार्ट सिटीज के मुद्दे पर समझौते की उम्मीद है। इसके अलावा, महाराष्ट्र के जैतापुर में फ्रांसीसी परमाणु संयंत्र लगाने के प्रस्ताव पर बातचीत आगे बढ़ने की भी आशा है । फ्रांस में अपने तीन दिन के दौरे में पीएम मोदी का पूरा जोर असैन्य परमाणु सहयोग, रक्षा और व्यापार से जुड़े मुद्दों पर रहेगा। रक्षा सौदों के लिहाज से पीएम मोदी का फ्रांस दौरा काफी अहम माना जा रहा है। भारत फ्रांस निर्मित 60 राफेल विमानों की आपूर्ति के लिए नये सिरे से समझौता कर सकता है फ्रांस दौरे में मोदी स्पेस सेंटर का दौरा करेंगे। मोदी प्रथम विश्व युद्ध में मारे गए जवानों की याद में बनाए गए मेमोरियल पर भी जाएंगे। यहां वो फ्रांस की ओर से युद्ध में लड़ने वाले 10,000 भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। इस मेमोरियल का दौरा करने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे| पहले चरण की यात्रा समाप्त करने के बाद मोदी जर्मनी जाएंगे जहां उनकी व्यस्तताओं में कारोबार एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े विषय शामिल हैं और जिनका मकसद मेक इन इंडिया अभियान में हिस्सेदारी आकर्षित करना है. तीसरे चरण के दौरान मोदी कनाडा जायेंगे. यह पिछले 42 वर्षो में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कनाडा यात्रा होगी.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india