जकार्ता, 7 जून (अनुपमाजैन,वीएनआई) भारतीय नृत्य,संगीत की लय ताल पर कल रात इंडोनेशिया थिरक उठा. भारतीय गायिका शिबानी कश्यप के संगीत बैंड ने इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित एक संगीत समारोह में कल रात धूप मचा दी।इंडोनेशिया में आयोजित \'सहबत इंडिया-द फेस्टीवल ऑफ इंडिया इन इंडोनेशिया २०१५\' के तहत यहा सोएसिलो सोडरमन ऑडिटोरियम में भारतीय बैंड ने बॉलीवुड के सूफी, कव्वाली, राजस्थानी लोक गीत और समकालीन फिल्मी गानों की प्रस्तुति दी।
जकार्ता में श्रोताओं से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में 13 सदस्यीय बैंड ने कार्यक्रम पेश किया। \'सहबत इंडिया \'कार्यक्रम के तहत इंडोनेशिया में बॉलीवुड प्रशंसकों के कई समूहों (फैन क्लब) ने भी बॉलीवुड और इंडोनेशियाई थीम और गानों पर प्रस्तुतियां दीं।
बॉलीवुड प्रशंसकों ने अपने पसंदीदा कलाकारों शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, सलमान खान, कैटरीना कैफ और रानी मुखर्जी पर फिल्माए गए गानों पर शानदार नृत्य भी पेश किया।
इस रंगारंग् कार्यक्रम का दर्शको ने खूब आनंद् लिया।इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास के अनुसार राजदूत गुरजीत सिंह, राजनयिक, वरिष्ठ इंडोनेशियाई गणमान्य और भारतीय व्यवसायियों सहित बॉलीवुड के इंडोनेशियाई और भारतीय प्रशंसकों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।
शिबानी के बैंड ने \'सहबत इंडिया\' में \'मैं तैनु समझावां की\', \'सोना री\', \'कली तेरी गुट\', \'हर घड़ी पुकारती है\', \'तुम पास आए\', \'तुझे देखा तो ये जाना सनम\', \'जिंदा हूं मैं\' और आर. डी. बर्मन के गीतों पर प्रस्तुतियां दीं। वी एन आई