कोहिमा,20 फरवरी (वी एन आई) डॉ. शूर्होज़ेली लाइज़ेत्सु नगालैंड के नये मुख्यमंत्री होंगे. राज्य में चल रहे राजनीतिक उठा पठक के बीच उन्हें प्रदेश की कमान देने का फैसला लिया गया है. नागालैंड में सत्तारूढ़ नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायक दल का नेता शुरहोजेली लीजीत्सू को आज चुन लिया गया है शूर्होज़ेली अभी नगालैंड डेमोक्रेटिक एलाइंस के चेयरमैन के पद पर आसीन हैं. गौरतलब है कि कल मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग के खिलाफ पार्टी विधायकों ने बगावत करते हुए नेफ्यू रियो को अगला मुख्यमंत्री चुन लिया था.
राज्य के शहरी निकाय चुनाव में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण देने के खिलाफ नगा गुटों के हिंसक आंदोलन के बाद से जेलियांग के खिलाफ विरोधी सुर सुनाई दे रहे थे. नगा विद्रोही गुट जेलियांग के इस्तीफे की मांग पर अड़ गए थे. ऐसे में राज्य के मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए सत्ताधारी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायकों ने शनिवार को पड़ोसी राज्य असम स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क में महत्वपूर्ण बैठक की.
बैठक के दौरान अधिकतर विधायक नगा गुटों के विरोध प्रदर्शनों को ठीक ढंग से संभाल पाने में असर्थता के चलते जेलियांग को सीएम पद से हटाने की मांग पर सहमत नजर आए. विधायकों की बैठक में नेफ्यू रियो को दोबारा मुख्यमंत्री चुन लिया गया.
उल्लेखनीय है कि 60 सदस्यीय नगालैंड विधानसभा में एनपीएफ के पास 49 विधायक हैं. 49 विधायकों में से करीब 40 विधायक इस बैठक में शामिल हुए थे और अधिकतर विधायकों ने रियो को मुख्यमंत्री बनाये जाने पर सहमति जतायी थी.