पटना, 18 मार्च, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन में सीटों पर जारी तकरार के बीच एनडीए के भीतर भी घमासान मचा है। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वह सिर्फ नवादा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
एनडीए ने बीते रविवार को सीटों के बंटवारे का ऐलान कर यह संकेत जरूर दिया कि सहयोगी दलों में सबकुछ ठीक हैम लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने दो टूक कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे तो सिर्फ नवादा सीट से ही लड़ेंगे। गिरिराज सिंह ने आज कहा, 'मैं इस पर बहुत कुछ नहीं कह सकता हूं। इस पर केवल प्रदेश अध्यक्ष ही कुछ कह सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह मुझसे लगातार कह रहे हैं कि मैं अंतिम समय तक जहां से चाहूंगा, चुनाव लडूंगा।
गौरतलब है कि रविवार को बिहार में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों का ऐलान किया। इसके तहत बीजेपी और जेडीयू 17 सीटों पर लड़ेंगी, वहीं एलजेपी के खाते में 6 सीटें आई हैं। वहीं बीजेपी ने अपने दो बड़े नेता शाहनवाज हुसैन और गिरिराज सिंह की सीट भी सहयोगियों को दे दी है।
No comments found. Be a first comment here!