नई दिल्ली, 17 जून (वीएनआई)| आम आदमी पार्टी (आप) के नई दिल्ली स्थित कार्यालय के बाहर आज कुमार विश्वास को पार्टी से बाहर करने की मांग वाला पोस्टर पाया गया। इन पोस्टरों में कुमार विश्वास को देशद्रोही और भाजपा का करीबी मित्र बताया गया है।
आप के 206, राउज एवेन्यू कार्यालय की दीवार पर इस तरह के लगभग दो दर्जन पोस्टर लगे हैं। पोस्टर पर लिखा है,"भाजपा का करीबी मित्र, देशद्रोही और कवि, जो पीछे से हमला करता है। इस तरह के देशद्रोही को पार्टी से बाहर किया जाना चाहिए। आप नेता दिलीप पांडे को विश्वास के बारे में सच बोलने पर पोस्टर में शुक्रिया कहा गया है। पोस्टर पर आप का चिह्न और दिलीप पांडे एवं अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें हैं। इन पोस्टरों को बाद में हटा दिया गया।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विश्वास ने ्कहा कि कि जब कोई अच्छा यज्ञ होता है तो खर, दूषण और ताड़का जरूर आते हैं। पिछली हार जो हमें मिली है, उसके कारण कार्यकर्ता जानते हैं। 5 लोगों की राजमहल वाली और बंगले वाली राजनीति व षड्यंत्र के लिए हम नहीं बने हैं। हम वहीं हैं जो जंतर-मंतर में बने थे।
उधर राजस्थान प्रभारी के पद से हटने की खबरों को दरकिनार करते हुए हुए आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास आरोप-प्रत्यारोप के बीच 25 जून को राजस्थान जाएंगे, जहां वह राजस्थान के चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बैठक करेंगे और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे।