पटना, 21 जून (वीएनआई) आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले \'सुपर 30\' के छात्र ब्रजेश कुमार सरोज को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और फिल्म अभिनेता आमिर खान ने बधाई दी और उन्हें आर्थिक मदद की पेशकश की।
इन दिग्गजों ने सरोज को फोन कर बधाई दी। सरोज ने बताया, \"मुझे विश्वास नहीं हुआ कि राहुल गांधी और आमिर खान ने मेरी सफलता पर मुझे बधाई दी और मुझे मदद की पेशकश की।\" उन्होंने \'सुपर 30\' के संस्थापक आनंद कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सफलता का श्रेय आनंद सर को जाता है।
आनंद ने जवाब में कहा, \"यह बहुत अच्छा संकेत है कि प्रसिद्व हस्तियां वंचित वर्ग के छात्र की सफलता में रुचि ले रहे हैं। यह उनके लिए काफी प्रेरणादायक होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने युवक को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित भी किया है।\"
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के निवासी सरोज के पिता सूरत में एक कपड़ा मिल में मजदूर हैं। उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने भी \'सुपर 30\' की सफलता के लिए आनंद को टेलीफोन कर बधाई दी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी आनंद की तारीफ करते हुए फेसबुक पर लिखा है, \"आनंद पूरी योजना के साथ आगे बढ़ने वाले व्यक्ति हैं। शिक्षा के क्षेत्र में आनंद एक \'ब्रांड\' बन चुके हैं।\"
गौरतलब है कि आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए \'सुपर 30\' ने एक बार फिर अपना झंडा लहराया है। इस बार \'सुपर 30\' के 30 में से 25 छात्र ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई है जिसमें से सभी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं। आंनद के अनुसार \'आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों में मजदूर, टैक्सी चालक, किसान और फेरी लगाने का काम करने वाले बच्चे शामिल हैं\' ।\'सुपर 30\' आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्था है। इस संस्था में गरीब तबके के छात्र ही प्रशिक्षण लेते हैं।
उल्लेखनीय है कि पटना के \'सुपर 30\' से पिछले 14 वर्षों के दौरान कुल 333 छात्र-छात्राओं ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई है। \'सुपर 30\' में बिना कोई फीस लिए बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।