नई दिल्ली, 30 अगस्त, (वीएनआई) कर्नाटक में सियासी उठापठक के बीच राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है।
कुमारस्वामी ने मुलाकात के बाद कहा कि आज मेरी सरकार ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं, लिहाजा मैं यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार व्यक्त करने के लिए आया हूं। कुमारस्वामी ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद एमओएस जितेंद्र सिंह से भी मुलाकात की और प्रदेश में सूखे की हालात पर चर्चा की। वहीं कुमारस्वामी से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने सिद्धारमैया की शिकायत की है, तो उन्होंने कहा नहीं यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही है, मैं उनसे कर्नाटक सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर मिलने के लिए आया था। कुमारस्वामी ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि जिस तरह से कर्नाटक सरकार चल रही है उससे राहुल जी काफी खुश हैं, हमारी सरकारी बेहतर तरीके से प्रदेश को चलाने में सक्षम है।
No comments found. Be a first comment here!