जेरुशलम, 29 दिसम्बर (वीएनआई)पिछले कुछ वर्षो से क्भी पास तो कभी दूर वाले संबंधो के दौर से गुजर रहे अमरीका-इजरायल संबंधो मे एक बार फिर तल्खी उत्पन्न हो गई है.अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के मध्य पूर्व नीति पर दिए गए भाषण की इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने केरी को 'पूर्वाग्रही'और 'पक्षपातपूर्ण' बताते हुए ने केरी के भाषण को "बेहद निराशाजनक" और "इस्राएल-विरोधी" बताया है.
नेतन्याहू ने टेलीविजन पर दिए अपने बयान में कहा कि केरी का भाषण संघर्ष की असली जड़ को छूने की बजाय दुराग्रही रूप से सिर्फ इजरायली बस्तियों पर केंद्रित रहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह केरी के भाषण से निराश और आश्चर्यचकित है।
ओबामा प्रशासन का कार्यकाल समाप्त होने के महज एक हफ्ते पहले अपने भाषण में केरी ने फिलिस्तीनी क्षेत्रों में इजरायल के बस्तियां बसाने को फिलीस्तीन की स्थापना और दोनों देशों के बीच शांति कायम हेने की राह में बहुत बड़ी अड़चन बताया था। बीते आठ सालों के ओबामा के कार्यकाल के दौरान कई बार इस्राएल के साथ संबंधों को दोस्ताना दिखाने की कोशिश हुई. लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अब वो दिखावा नहीं रहा . यूएन प्रस्ताव के पहले भी दोनों ईरान को लेकर अपने मतभेदों के कारण आमने-सामने आ चुके हैं.
इसी बीच जनवरी में राष्ट्र पति पद संभालने वाले नए राष्ट्रपति ट्रंप ने इस्राएल को भरोसा दे दिया है कि 20 जनवरी के बाद हालात अलग होंगे